'HIT' The First Case: 15 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस', लोगों को खूब पसंद आ रही है. 'हिट-द फर्स्ट केस' में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा हैं. जिसमें राजकुमार राव एक पुलिस वाले का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में वो सारी बातें बताई गई हैं जो आम लोग पुलिस वालों के बारे में नहीं जानते. 'हिट-द फर्स्ट केस' के बारे में जानने के लिए आजतक के राजकुमार राव और उनके साथियों से खास बातचीत की. देखिए.