scorecardresearch
 
Advertisement

सतीश कौशिक मौत केस में ट्विस्ट, एक्टर के दोस्त की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

सतीश कौशिक मौत केस में ट्विस्ट, एक्टर के दोस्त की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक केस की नए सिरे से जांच कराने का फैसला किया है. ये एक्शन एक महिला की शिकायत पर किया गया है. ये महिला सतीश कौशिक के दोस्त गुटखा कारोबारी की पूर्व पत्नी है. पुलिस अब तक यही कहती रही है कि सतीश कौशिक की मौत स्वाभाविक है लेकिन महिला के आरोप के बाद नए सिरे से जांच का फैसला किया गया है.

Delhi Police has decided to conduct a fresh investigation into the Satish Kaushik case after the complaint of the ex-wife of Satish Kaushik's friend Vikas Malu. Till now the police was claiming that Satish Kaushik's death was natural.

Advertisement
Advertisement