scorecardresearch
 
Advertisement

वेब सीरीज 'The Empire' के पीछे की क्या है कहानी, Nikkhil Advani से जानिए

वेब सीरीज 'The Empire' के पीछे की क्या है कहानी, Nikkhil Advani से जानिए

हिस्टोरिकल फिक्शन वेब सीरीज 'द एम्पायर' (The Empire) का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया. ट्रेलर आने के बाद अब इसके क्रिएटर निखिल आडवाणी से आजतक के अमित त्यागी ने बातचीत की है. निखिल आडवाणी ने खुलासा किया है कि यह ऐतिहासिक वेब सीरीज एलेक्स रदरफोर्ड की बेहद चर्चित हिस्टोरिकल फिक्शन बुक सीरीज 'एम्पायर ऑफ द मुगल' (Empire Of The Moghul) पर आधारित है. छह किताबों की इस सीरीज में मुगल वंश की कहानियां लिखी गयी है. शो में शबाना आज़मी, दृष्टि धामी और डीनो मोरिया हैं. 'द एम्पायर' जल्द ही केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 27 अगस्त को रिलीज होगी. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement