scorecardresearch
 
Advertisement

'रिया को बचा न पाने का गुस्सा कंगना पर निकाला', बीजेपी नेता का हमला

'रिया को बचा न पाने का गुस्सा कंगना पर निकाला', बीजेपी नेता का हमला

कंगना पर महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. ऐसी जंग कि इसमें दाऊद इब्राहीम की भी एंट्री हो गई. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सवाल उठाया कि बीएमसी ने कंगना का दफ्तर तो तोड़ दिया लेकिन दाऊद का दफ्तर कैसे छोड़ दिया. उधर, कंगना ने भी एक के बाद एक ट्वीट कर इसे सियासी रूप दे दिया है. कंगना ने बाला साहेब का नाम लेकर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला तो सोनिया गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. देखें

The ongoing tussle amid actor Kangana Ranaut and Shiv Sena government keeps escalating. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement