सलमान खान (Salman Khan)की फिल्म राधे ईद पर यानी 13 मई को रिलीज हुई थी. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' मल्टी-फॉर्मेट में रिलीज़ होने वाली भारत की पहली बिग स्केल फ़िल्म थी. लेकिन अब उन दर्शकों के खुशखबरी है जो राधे फिल्म को टीवी पर देखना चाहते हैं. जल्द ही 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' 'जी' पर आने वाली है. फिल्म में अहम रोल निभा रहे अभिनेता जैकी श्रॉफ से आजतक के अमित त्यागी ने बात की. जैकी श्रॉफ ने राधे फिल्म को अब टीवी पर आने को लेकर खुशी जताई. इस Video में देखिए क्या कुछ बोले जैकी श्रॉफ.