राघव चड्ढा और परिणीति के प्यार की चर्चा काफी समय से थी पर ये अलग बात है कि दोनों इस बात को नकार रहे थे. हाल ही में दोनों ने दिल्ली में सगाई कर ली और उनके अफसाने पर मुहर लग ही गई. कैसे हुई उनकी शादी और कैसे एक राजनेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच शुरु हुई प्यार की कहानी. देखें कहानी 2.0 में पूरी कहानी.