scorecardresearch
 
Advertisement

Raj Kundra के मामले पर पहली बार Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी, लिखा- सत्यमेव जयते

Raj Kundra के मामले पर पहली बार Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी, लिखा- सत्यमेव जयते

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों बुरे समय से गुजर रही हैं. शिल्पा के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल में हैं. ऐसे में शिल्पा शेट्टी पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें लेकर कई अफवाहें भी उड़ रही हैं. अब शिल्पा ने इन सभी बातों के साथ-साथ अपनी ट्रोलिंग को लेकर बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने सभी को सन्देश दिया है कि वह अभी चुप हैं और आगे भी चुप रहेंगी और समय के साथ सभी के सामने सच खुद ही आ जाएगा. शिल्पा ने लंबे नोट में लिखा हमें मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं. कृपया कानून को अपना काम करने दें. सत्यमेव जयते. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

After the arrest of her husband Raj Kundra for his alleged involvement in the porn video racket, Shilpa Shetty today (August 2) released her first statement. Bollywood celebrities like Richa Chadha and Hansal Mehta have spoken in support of Shilpa Shetty's right to privacy and dignity. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement