राज कुंद्रा केस (Raj Kundra case) में कई सिक्रेटस से पर्दा उठ रहा है, मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) को जांच में कुंद्रा की कमाई कैसे होती थी, कहां वीडियोज अपलोड (Videos Upload) किए जाते थे, उसके बारे में पता चला. क्राइम ब्रांच की मानें तो डेढ़ साल में करीब 100 से ज्यादा पोर्न फिल्म (Porn Films) बनाई गई थी, जिससे करोड़ों की कमाई की गई. क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा के वियान ऑफिस पर छापा मारा था. जहां से एजेंसी को काफी डेटा मिला है. ये डेटा वेबसाइट में है. जबकि बहुत सारा डेटा डिलीट किया जा चुका है. जिसे रिकवर करने के लिए क्राइम ब्रांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद ले रही है. देखें वीडियो.