दीपिका और रणवीर चार्टर्ड फ्लाइट से गोवा से मुंबई पहुंचे. गोवा एयरपोर्ट पर रणवीर और दीपिका हाथों में हाथ डाले नजर आए. जब ये तस्वीरें कैमरे में कैद हुई तब भी यही लगा कि दोनों पति पत्नी परेशान हैं. जब दीपिका और रणवीर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे मीडिया का बडा हुजूम मौजूद था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई थी. सुरक्षा के तामझाम के बीच दोनों कार में सवार हुए घर के लिए निकल गए. दिन भर की ड्रामेबाजी के बीच दीपिका ने NCB को समन का जवाब भी दिया और जांच में शामिल होने का भरोसा दिलाकर 24 घंटे की मोहलत मांग ली. देखें वीडियो.