बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के जिन्न ने बवंडर मचा रखा है. शुरुआत तो हुई थी एक्टर सुशांत सिंह के लिए इंसाफ की जंग के नाम पर, लेकिन सुशांत की कहानी में जैसे जैसे किरदार बढ़ते गए वैसे वैसे ये कहानी भी उलझती चली गई और फिलहाल ये दास्तान बॉलीवुड में ड्रग्स के मकड़जाल में फंसी हुई दिख रही है. ड्रग्स का विवाद, बॉलीवुड के लिए कोई नई बात नहीं है. सुशांत की मौत के बाद फिर से उठा ये मामला सिर्फ ड्रग्स का मुद्दा न रहकर एक बड़ा विवाद बनता जा रहा है, जिसमें भीतरी-बाहरी और अपने पराए जैसी बातों का घालमेल भी है. इस पर देखें रवि किशन से खास बातचीत.
Ravi Kishan raised the issue of drug menace in Bollywood, Samajwadi Party MP Jaya Bachchan took a veiled dig at the BJP MP and actor Kangana Ranaut. In this video Ravi Kishan exclusive on Jaya Bachchan's comment and drug nexus in Bollywood.