रिया की चार रातें सलाखों के पीछे कट चुकी हैं और एनसीबी की पूछताछ जारी है. रिया चक्रवर्ती और उसके गुर्गों से पूछताछ में एनसीबी को कई अहम जानकारी हासिल हुई है. रिया ने बॉलीवुड की कुछ हस्तियों के नाम बताए हैं जो अक्सर ड्रग्स पार्टी में सुशांत के घर आया करते थे. सुशांत के कर्मचारी दीपेश सावंत ने बताया कि सुशांत के घर से रिया के घर तक ड्रग्स की खेप भेजी जाती थी.
During the course of investigation by the Narcotics Control Bureau, Rhea Chakraborty has named some of the top people of Bollywood who used to come to Sushant Singh Rajput's party and take drugs. The drug party used to take place in the Lonavala farmhouse. According to the sources, Riya has named two Bollywood stars who often used to come to the party.