आरपीएफ ने दुर्ग में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से एक संदिग्ध को पकड़ा है, जिसे सैफ अली खान पर हमले का आरोपी माना जा रहा है. आरपीएफ के डीजी मनोज यादव ने आज तक को बताया कि संदिग्ध का नाम आकाश कैलाश कन्नौजिया है और उसकी उम्र लगभग 31 साल है. मुंबई पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान की पुष्टि कर दी है. आरपीएफ ने प्लेन क्लोथ्स में चेकिंग करके संदिग्ध को पकड़ा. मुंबई पुलिस की टीम रायपुर पहुंच रही है और संदिग्ध को उन्हें सौंप दिया जाएगा.