मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. रवीना टंडन ने बांद्रा को असुरक्षित बताया है. हमलावर फायर एस्केप से घर में घुसा और सैफ पर चाकू से हमला किया. सैफ को 6 चोटें आईं हैं और वे ICU में भर्ती हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने राजनीतिक बहस भी छेड़ दी है, जहां विपक्षी नेता महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.