अभिनेता सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की, जिन्होंने 16 जनवरी की रात उन्हें घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. राणा ने पहले सैफ को नहीं पहचाना था, लेकिन बाद में मीडिया से जानकारी मिलने पर समझ गए. सैफ ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राणा से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सैफ वही कपड़े पहने नजर आ रहे हैं जो उन्होंने अस्पताल से निकलते समय पहने थे.