scorecardresearch
 
Advertisement

Salman Khan News: मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी किसने दी? देखें सलमान खान ने क्या बताया

Salman Khan News: मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी किसने दी? देखें सलमान खान ने क्या बताया

Salman Khan News: मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस की तफ्तीश अभी जारी है लेकिन मुंबई में मिली एक चिट्ठी से कोहराम मच गया है. एक्टर सलमान ख़ान और उनके पिता सलीम खान को 9 शब्दों वाली एक चिट्ठी मिली है, जिसमें लिखा है कि बहुत जल्द आपका मूसेवाला होगा. एक्टर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी इस धमकी के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया है, सलमान खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उनका हाल फिलहाल में किसी से लड़ाई-झगड़ा-दुश्मनी नहीं हुई है. देखें

Actor Salman Khan, who recently got death threats, has told the police that he has no enmity with anyone and that he doesn’t know Goldy Brar, the Canada-based gangster who had claimed the attack on singer-politician Sidu Moose Wala.

Advertisement
Advertisement