बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर धमकी मिली है. उनके मैनेजर को धमकी भरा ईमेल आया जिसमें गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी दी गई है. इसमें कहा गया कि अगली बार झटका ही मिलेगा. ई-मेल में लिखा था 'गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. एक्टर के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. देखें पूरी खबर.
Bollywood actor Salman Khan has again received threats. His manager received a threatening email in which threats have been made in the name of gangster Goldy Brar. The actor's manager has lodged a complaint with the Bandra Police Station in Mumbai. Watch this report.