scorecardresearch
 
Advertisement

Kat-Vicky Wedding: कटरीना की शादी में छलका Salman Khan का दर्द? कितना है दावे में दम

Kat-Vicky Wedding: कटरीना की शादी में छलका Salman Khan का दर्द? कितना है दावे में दम

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कैटरीना कैफ ने अभिनेता विक्की कौशल की शादी तो 9 दिसंबर को ही हो गई, लेकिन उसके चर्चे अब तक सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि कैटरीना की शादी में उनके पुराने गहरे दोस्त सलमान खान ने दर्द भरा नगमा गाया था. ये हर कोई जानता है कि सलमान और कैटरीना कैफ एक वक्त में रिलेशनशिप में थे, लेकिन उनका रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच पाया, ऐसे में जब कैटरीना कैफ की शादी विक्की कौशल से हो गई, तो कई लोग कह रहे हैं कि इससे सलमान खान का दिल टूट गया है. कैटरीना की शादी में सलमान की परफॉर्मेंस का दावा करने वाला वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं, जिसमें सलमान माइक पर अपनी फिल्म किक का गाना 'ना मैं अपना रहा, ना किसी और का' गाते नज़र आ रहे हैं. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement