scorecardresearch
 
Advertisement

Sameer Wankhede पर Nawab Malik का पलटवार, बोले- सबको कानूनी कार्रवाई का अधिकार

Sameer Wankhede पर Nawab Malik का पलटवार, बोले- सबको कानूनी कार्रवाई का अधिकार

मुंबई ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आमने-सामने की स्थिति में है. नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. आजतक से खास बातचीत में समीर वानखेड़े ने कहा है कि हमारे खिलाफ कई आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से हम ज्यूडिशियरी और कानून की मदद लेंगे. उन्होंने कहा कि यदि ड्रग्स को हटाने के लिए मुझे जेल भी जाना पड़ेगा तो यह मंजूर है. इसके बाद नवाब मलिक ने एक बार फिर समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको कानूनी कार्रवाई का अधिकार है. देखें और क्या बोले समीर वानखेड़े.

Narcotics Control Bureau (NCB) zonal director Sameer Wankhede on Thursday condemned Maharashtra minister Nawab Malik’s comments and said that his family is being harassed for the past 15 days. Responding to Wankhede's statement, Nawab Malik said that everyone has a right to take legal help. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement