आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर कई आरोप लग रहे हैं. अब उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े ने इन आरोपों पर विस्तार से सफाई पेश की है. क्रांति वानखेड़े ने उन आरोपों पर भी जवाब दिया जिसमें आरोप लगाए गए कि समीर वानखेड़े महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. क्रांति वानखेड़े ने कहा कि हमारे महाराष्ट्र को कोई बदनाम नहीं कर सकता. जब क्रांति से सवाल किया गया कि क्या उनके पति और एनसीबी अधिकारी समीर बॉलीवुड को टारगेट कर रहे हैं तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
NCB zonal director Sameer Wankhede's wife Kranti Redkar Wankhede came out in defense of her husband and said Sameer Wankhede is a proud Maharashtrain. Sameer Wankhede's wife said that his husband would never defame Maharashtra. Watch the video for more information.