मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत को अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा है कि उनके उसी दोस्त की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है जिसके घर वो ठहरे थे. सतीश कौशिक कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू के घर में थे जब उनकी तबियत बिगड़ी. अब विकास मालू की पत्नी ने ही दिल्ली पुलिस की चिट्ठी लिखकर विकास मालू की नीयत पर सवाल उठाए हैं. जानें पूरा मामला.
The death of famous actor and director Satish Kaushik is raising various questions of suspect after a new angle. Satish Kaushik's close friend Vikas Malu is under the radar of this case after his wife has raised questions on Vikas Malu's intentions by writing a letter to the Delhi Police. She has made allegations on Vikas.