स्कैम 2003 की रिलीज के बाद ये चर्चा है कि डायरेक्टर हंसल मेहता ने लीड़ एक्टर किसे बनाया है? पर्दे पर अब्दुल करीम तेलगी बना एक्टर आखिर है कौन? इन सारे सवालों के जवाब देने खुद आए शाहिद, अलीगढ़, स्कैम 1992 के डायरेक्टर हंसल मेहता. उनके साथ गगन देव, जिनके नाम की हर तरफ इन दिनों चर्चा है.