आज भारत कोकिला लता मंगेशकर को आजतक से खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी. आजतक ने खास इवेंट का आयोजन किया, "श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे", जिसमें फिल्म और टीवी जगत के बड़े-बड़े सितारों ने हिस्सा लिया और लता मंगेशकर से जुड़ी यादों को साझा किया. मशहूर एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि दीदी उनसे कहती थीं कि वो उनकी तो फैन हैं ही, उनकी बेटी सोनाक्षी की भी फैन हैं. उन्होंने कहा कि जैसे मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया अमर है, उससे ज्यादा नाम लता दीदी का है. सिन्हा ने लता मंगेशकर को जगत दीदी बताया क्योंकि वो सभी के लिए ही दीदी थीं. देखें पूरा वीडियो.