scorecardresearch
 
Advertisement

Pornographic Case में र‍िहा होंगे Raj Kundra! बेल अर्जी में दी थीं ये दलीलें

Pornographic Case में र‍िहा होंगे Raj Kundra! बेल अर्जी में दी थीं ये दलीलें

पोर्नोग्राफ‍िक केस में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेस मैन राज कुंद्रा रिहा कर दिए जाएंगे. मुंबई के आर्थर रोड जेल में राज कुंद्रा हैं, जिन्हें 19 जुलाई को पोर्नोग्राफ‍िक केस में गिरफ्तार किया गया था. अपनी बेल याचिका में राज कुंद्रा ने कहा कि उन्हें बेवजह इस केस में घसीटा जा रहा है. जबकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और जांच इस मामले में पहले ही पूरी हो चुकी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गिरफ्तार 9 लोगों को पहले ही बेल दे दी गई है. इस पर देखें आजतक संवाददाता पंकज उपाध्याय की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement