शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही एक्ट्रेस लगातार खबरों में बनी हैं. कभी ट्रोल करने की वजह से तो कभी बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को सपोर्ट करने की वजह से ये लगातार छाई हुई हैं. तमाम विवादों के बीच Shilpa Shetty की Sister Shamita Shetty Big Boss के OTT शो में पहुंच गईं हैं, Show को Karan Johar Host कर रहे हैं, लेकिन अपने जीजा Raj Kundra की गिरफ्तारी पर उनसे सवाल पूछे गए तो Shamita क्या जवाब देंगी, क्या Raj Kundra की वजह से मिलेगी Popularity?