Sidharth Shukla Death News: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधु' के बारे में कौन नहीं जानता? इस सीरियल ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी. जितना यह सीरियल मशहूर हुआ था, उतने ही इसमें निभाने वाले किरदार भी हुए थे. सिद्धार्थ शुक्लाने सीरियल में शिव का किरदार निभाया था. 2 सिंतबर को इस सीरियल के लीड हीरो सिद्धार्थ शुक्ला का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. वहीं, इसी सीरियल की लीड एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली थी और इस खबर से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में था. देखें