करोड़ों दिलों की धड़कन सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो जाने की खबर लोगों पर पहाड़ बनकर टूटी है. इस बात में कोई शक नहीं है कि मौजूदा वक्त में वो टीवी इंडस्ट्री के बिग बॉस थे. बिग बॉस 13 के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की सोशल मीडिया फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ी थी. उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन भी कहा जाता था. तीन दिन पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी. सिद्धार्थ की ये आखिरी पोस्ट, फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को लेकर की गई थी. लेकिन अफसोस इस बात का है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स की सराहना करने वाले सिद्धार्थ आज अपने ही दिल की धड़कनों को खो चुके हैं.