scorecardresearch
 
Advertisement

Love story: जब Madhubala ने किया था प्रपोज तो मुस्कुरा दिए थे Dilip Kumar

Love story: जब Madhubala ने किया था प्रपोज तो मुस्कुरा दिए थे Dilip Kumar

बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार नहीं रहे. 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के निधन के बाद फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं और एक-एक कर एक्टर के जीवन से जुड़ी यादें जेहन में ताजा हो रही हैं. दिलीप कुमार की मधुबाला संग बॉन्डिंग के चर्चा नई पीढ़ी तक होते हैं. इसके पीछे की वजह है दोनों के बीच का बेपनाह प्यार. जिसका अंत भले ही अच्छा नहीं हुआ मगर इस रिश्ते में अगर कुछ खट्टी यादें हैं तो कुछ मीठी यादें भी हैं. मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी 1951 में आई फिल्म तराना के सेट से शुरू हुई थी. दोनों की नजरें मिलीं और पहली नजर का प्यार हो गया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement