सनी देओल 'गदर 2' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच आजतक के शो सीधी बात में एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ बॉलीवुड के मुद्दों, पापा धर्मेंद्र पर भी खुलकर बात की. अगर धर्मेंद्र एक्टिंग में नहीं होते तो आप कहां होते? तो सनी देओल ने कहा जहां पापा होते, वहीं हम होते. पापा ने जो किया, वही मैं करता. अगर पापा एक्टिंग में नहीं होते तो मैं भी नहीं होता.
Sunny Deol is busy in the promotions of 'Gadar 2'. Meanwhile, in Aaj Tak's show Seedhi Baat, the actor spoke openly about his personal and professional life as well as Bollywood issues, father Dharmendra. Where would you be if Dharmendra was not in acting? Watch Sunny Deol's reply.