सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में हुआ था. एक्टर की मौत के बाद पोस्टमॉर्टेम के लिए उनका शव मुंबई के कूपर अस्पताल में ले जाया गया था. वहां सुशांत के अंतिम दर्शन के लिए उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती अपने परिवार संग पहुंची थीं. सुशांत को आखिर बार देखने के बाद रिया का क्या रिएक्शन था, इसका बात का खुलासा सुशांत के पारिवारिक दोस्त सुरजीत सिंह राठौड़ ने किया. साथ ही उन्होंने फिल्म निर्माता संदीप सिंह पर भी सवाल उठाए. देखें क्या बोले सुरजीत सिंह राठौड़.
Surjeet Singh Rathore, who came as part of the Karni Sena to console the family of Sushant Singh Rajput alleged filmmaker Sandip Ssingh is ‘involved’ in Sushant Singh Rajput death case. Surjeet Singh Rathore said, “When I removed the white cloth from Sushant’s face, he saw marks on his neck and suspected some foul play that very moment. I listened actress Rhea Chakraborty saying ‘Sorry Babu’ on seeing Sushant’s dead body.”Meanwhile, Central Bureau of Investigation (CBI) team is investigating Sushant Singh Rajput case.