सुशांत-रिया का एक अनदेखा वीडियो सामने आया है. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत, रिया और एक तीसरा शख्स दिखाई दे रहा है. वीडियो में सुशांत सफेद बोर्ड पर मार्कर से कुछ लिख रहे हैं. सुशांत बोर्ड पर एरो बनाकर लिख रहे हैं. RC-रिया, SSR-सुशांत, AK. हालांकि ये एके कौन है इसका पता नहीं चल सका है. जांच एजेंसियों को इस वीडियो का एक बड़ा हिस्सा मिला है. जिससे कई सुराग मिलने की उम्मीद है. देखें वीडियो.