scorecardresearch
 
Advertisement

NCB के सामने Rhea Chakraborty का कबूलनामा- Showik ड्रग पेडलर के संपर्क में था

NCB के सामने Rhea Chakraborty का कबूलनामा- Showik ड्रग पेडलर के संपर्क में था

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज एनसीबी यानि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है. आज करीब रिया से 6 घंटे तक पूछताछ की गई है. पूछताछ के दौरान रिया ने माना कि शोविक ड्रग पेडलर के संपर्क में था. रिया से अब कल यानि सोमवार को भी पूछताछ होगी. ड्रग मामले में रिया का भाई शोविक की गिरफ्तारी पहले हीं शुक्रवार को हो गई थी और साथ में सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 9 सितंबर तक एनसीबी के रिमांड में भेज दिया गया था. सुशांत मामले में ड्रग कनेक्शन आने के बाद से हीं एनसीबी हरकत में है और ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. देखें वीडियो.

The Narcotics Bureau grills actress Rhea Chakraborty in drug angle case for nearly 6 hours. Sources in the NCB told Aaj Tak that Rhea has confessed being aware of Samuel Miranda arranging drugs from alleged peddler Zaid on 17th of March. She has even confessed that Showik was in contact with the drug peddlers. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement