scorecardresearch
 
Advertisement

जब आमने सामने आए सुशांत और रिया के वकील, देखें

जब आमने सामने आए सुशांत और रिया के वकील, देखें

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मान शिंदे और केके सिंह के वकील विकास सिंह पहली बार आमने-सामने आए. सुशांत की बहन ने 8 जून को भाई को बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के दवा दिया था. जिसपर बवाल मच रहा था. वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह की मानसिक स्थिति 2019 के पहले बिल्कुल ठीक थी. 2019 में रिया चक्रवर्ती के जिंदगी में आने के बाद एक्टर की मानसिक स्थिति खराब हुई. रिया ने जब भी प्रिसक्रिप्शन फैमली के साथा साझा किया था उसमें कभी कोई बिमारी का नाम नहीं लिखा था. जवाब में रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने क्या. देखें वीडियो.

Bollywood actor Sushant Singh Rajput case heats up after Satish Maneshinde and Vikas Singh come face to face over allegations. The lawyer of Rhea Chakraborty Satish Maneshinde and Sushant Singh Rajput family Vikas Singh, yesterday, traded charges over the testimonies. Vikas Singh speaks up on medicine given by her sister on without a doctor prescription. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement