बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सबसे बड़ा एक्शन लिया है. आज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर आज तक की टीम रिया चक्रवर्ती की घर के बाहर मौजूद थी जब एनसीबी की 8 सदसीय टीम तीन गाड़ियों में आयी थी. करीब साढ़े तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला. एनसीबी के टीम ने बताया कि रिया का पूरा परिवार जांच में सहयोग कर रहा था. वहीं, एनसीबी डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. शोविक चक्रवर्ती को एनसीबी की टीम साथ में लेकर गई है. देखें वीडियो.
No incriminating seizure yet after early morning dramatic raids at Showik and Rhea Chakraborty house by Narcotics Bureau agents. Raid newsbreak first on Aaj Tak at 6:40 am. Sources reveal that Showik and Rhea are cooperating with Narco Bureau agents. Laptops, electronic devices, documents being examined. Rhea car was also searched. Watch the video to know more.