scorecardresearch
 
Advertisement

Rhea के भाई Showik ने कबूली ड्रग्स लेने की बात, जल्द हो सकती है ग‍िरफ्तारी

Rhea के भाई Showik ने कबूली ड्रग्स लेने की बात, जल्द हो सकती है ग‍िरफ्तारी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सुबह से हीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच तेजी से कर रही थी. रिया के घर करीब साढ़े तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला. एनसीबी की टीम सुबह हीं रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए लेकर गई थी. सवाल-जवाब के दौरान शोविक ने ये बात कबूल की है कि वो सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करता था. ड्रग्स लेनदेन में सैमुअल मिरांडा भी जुड़ा हुआ है. कोर्ट के आदेश पर सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेजा गया है. देखें वीडियो.

Rhea Chakraborty brother Showik admits to buying drugs for the late Bollywood actor Sushant Singh Rajput to the Narcotics Control Bureau. Rhea brother is being grilled for his alleged drug link from the early morning. Three drug peddlers have said that Showikg took drugs from them. Whatsapp chat between Rhea and Showik also showed that the two talking about bud and doobies. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement