अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब 100 दिन पूरे होने वाले हैं. 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. लेकिन अभी तक मौत के राज से पर्दा नहीं हट सका है. बीते समय के साथ सुशांत के कुछ अनदेखे वीडियो आजतक को मिले हैं. इन वीडियोज में सुशांत की जिंदादिली और खुशमिजाजी की झलक तो मिलती ही है, साथ में उन दावों पर भी सवाल उठता है जिनमें कहा जा रहा है कि सुशांत ने खुदकुशी की. देखें वीडियो.
Aaj Tak has accessed exclusive two videos and pictures of late actor Sushant Singh Rajput. In the video, the actor can be seen sitting near a glass window while playing music on his guitar. Second video shows, Sushant flying paper planes. These videos crumble Rhea Chakraborty claims that the actor was in depression. Watch the video to know more.