सुशांत बोल रहे हैं, राज खोल रहे हैं! माना की सुशांत आज अपनी कहानी बताने के लिए जिंदा नहीं हैं, लेकिन उनके शब्द जिंदा हैं, उनके फॉर्म हाउस से कुछ नोट्स मिले हैं, जिनपर उन्होंने अपनी कहानी लिखी है. ये कहानी दो पार्ट में है, एक में जिंदादिल, खुशमिजाज, हर दिल नवाज सुशांत दिख रहे हैं, दूसरे में उलझी दास्तान है.अरविंद ओझा की अगुवाई में हमारी टीम इस फॉर्म हाउस में थी. यहां किए गये स्टिंग ऑपरेशन ने बहुत सी चीजों को खोलकर रख दिया है. आज और भी बहुत कुछ खुलेगा, खुलेंगे सुशांत की जिंदगी के कई राज. देखें ये रिपोर्ट.