scorecardresearch
 
Advertisement

बहन को गले लगाकर रो पड़े थे सुशांत, सामने आया नया Video

बहन को गले लगाकर रो पड़े थे सुशांत, सामने आया नया Video

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को विदा हुए 2 महीने से भी ज्यादा वक्त हो चुका है. हालांकि उनकी यादों को भुला पाना परिवार और फैन्स के लिए अब भी बहुत मुश्किल हो रहा है. सुशांत से जुड़ी कोई न कोई चीज हर दिन लोगों के सामने आ जाती है. फैन्स अक्सर उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अब सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो श्वेता की शादी के रिसेप्शन का है. 

Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh Kirti, has shared unseen videos of the late actor from her wedding reception. Sister said, bhai at my wedding reception, giving me a hug. I remember a day prior to the reception how we had hugged and cried, I wish I could just go back in time. Watch this video.

Advertisement
Advertisement