scorecardresearch
 
Advertisement

The Kapil Sharma Show का Third Season का इंतजार खत्म, जानें Release Date

The Kapil Sharma Show का Third Season का इंतजार खत्म, जानें Release Date

The Kapil Sharma Show के नए Season को लेकर काफी लंबे समय से बज बना हुआ था और अब फाइनली फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. Kapil Sharma ने हाल ही में पोस्ट कर शो की Release Date पर से पर्दा उठा दिया है. इतना ही नहीं शो के पहले ही दिन फैंस को comedy के साथ साथ दो Superstars का डबल डोज देखने को मिलने वाला है. शो अब फैंस के लिए एंटरटेनमेंट की गारंटी बन गया है. इसलिए काफी समय से सोशल मीडिया पर फैंस इस शो के नए सीजन की मांग कर रहे थे. उनका इंतजार अब खत्म हो रहा है. जल्द ही द कपिल शर्मा शो फैंस का भरपूर मनोरंजन करता नजर आएगा. अब एक-एक कर शो से से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं और प्रोमो वीडियोज भी जारी किए जा रहे हैं. अब ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि द कपिल शर्मा शो के पहले सीजन के गेस्ट होंगे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार.

Advertisement
Advertisement