Vivek Agnihotri की Film 'The Kashmir Files' की हर तरफ तारीफ देखने को मिल रही है. जो कोई भी इस Film को देखने के लिए जा रहा है, वो Emotional होकर ही वापस लौट रहा है. हाल ही में Kangana Ranaut ने भी इस फिल्म को देखा, और Theatre से बाहर निकलते ही Film की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान Bollywood Industry पर निशाना भी साधा.