सिंगर जसपिंदर नरूला, मधुश्री और मदन मोहन के बेटे समीर कोहली ने लता मंगेशकर को समर्पित खास कार्यक्रम 'श्रद्धांजलि : तुम मुझे भुला ना पाओगे' में शिरकत की. जसपिंदर लता जी को अपनी मां मानती थीं, उन्होंने कहा कि ईश्वर की तरह दीदी का भी धरती पर खास स्थान था. भले ही वो कहती थीं कि वो फिर से लता मंगेशकर बन कर नहीं आना चाहती लेकिन वो फिर आएंगी. नरूला ने कहा कि लता मंगेशकर हमेशा रहेंगी, वो कभी मर नहीं सकती. मधुश्री ने कहा कि हर कोई लता मंगेशकर बनना चाहता है क्योंकि उन्होंने एक बेंचमार्क स्थापित किया था. समीर कोहली ने भी उनसे जुड़े कुछ किस्से सुनाये और उन्हें याद किया. देखें पूरा वीडियो.