scorecardresearch
 
Advertisement

Twinkle Khanna ने 'कश्मीर फाइल्स' को लेकर क्या कहा, आ गईं ट्रोल्स के न‍िशाने पर

Twinkle Khanna ने 'कश्मीर फाइल्स' को लेकर क्या कहा, आ गईं ट्रोल्स के न‍िशाने पर

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने करोड़ों हिंदुस्तानियों की आंखे नम कर दी, लेकिन ये फिल्म अपने साथ सियासत लेकर आई, विवाद लेकर आई, सवाल लेकर आई. फिल्म पर मचे घमासान में अब एक और नाम जुड़ गया है. बॉलीवुड में राष्ट्रवाद का चेहरा बन चुके अक्षय कुमार की पत्नी ट्रविंकल खन्ना ने फिल्म पर तंज किया है. कभी रूपहले पर्दे पर जलवा बिखरने वाली ट्विंकल खन्ना ने एक लेख में फिल्म का मजाक उड़ाया है. ट्विकल खन्ना के एक ट्वीट ने भूचाल ला दिया. सोशल मीडिया में ट्विंकल खन्ना ट्रोल होने लगीं. ट्विकल के खिलाफ सड़कों पर भी लोग उतरे. जम्मू में डोगरा फ्रंड के कार्यकर्ताओं ने ट्विकल खन्ना के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. देखें ये रिपोर्ट.

Actress and author Twinkle Khanna has made fun of the film 'The Kashmir Files' in an article. A tweet by Twinkle Khanna created a new controversy. After this people started trolling her on social media. People also took to the streets against Twinkle. Watch this report.

Advertisement
Advertisement