scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है Achit Kumar, ज‍िसका Aryan और Arbaaz ने NCB पूछताछ में ल‍िया नाम

कौन है Achit Kumar, ज‍िसका Aryan और Arbaaz ने NCB पूछताछ में ल‍िया नाम

क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को लेकर एनसीबी की टीम किला रोड कोर्ट में पेश किया. एनसीबी ने आज अचित कुमार को भी कोर्ट में पेश किया. एनसीबी ने कोर्ट में बताया कि आर्यन खान से पूछताछ के आधार पर अचित कुमार नाम के ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी हुई है. अचित कुमार पवई का रहने वाला है. एनसीबी की पूछताछ में आर्यन खान और अरबाज ने अचित कुमार का नाम लिया था. कोर्ट ने अचित कुमार को 9 अक्टूबर तक के लिए रिमांड में दे दिया. जानें कौन है अच‍ित कुमार.

Achit Kumar, who was allegedly named by Aryan Khan and Arbaaz during interrogation, has been sent to NCB custody till October 9. NCB claims Anchit Kumar supplied marijuana to Aryan Khan. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement