'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम रोल निभाए हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर धीरज सरना ने बनाया है. शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को दुनियाभर में जी स्टूडियोज ने रिलीज किया है.