आजतक के खास शो में हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने शिरकत की. एक्टर अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने फिल्म से जुड़ी और कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता पर बात की और कई किस्से भी सुनाये. अग्निहोत्री ने बताया कि जब वो कश्मीरी नहीं हैं तो उन्होंने कश्मीर से जुड़े इतने संवेदनशील मुद्दे पर फिल्म क्यों बनाई. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से जुड़े विवादों को खत्म करने के लिए ये फिल्म बनाई गई. पंचतंत्र, कई उपनिषद कश्मीर में ही लिखे गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए कश्मीर भारत से अलग कभी था ही नहीं. देखें ये वीडियो.
The team of recently released film 'The Kashmir Files' participated in the special show of Aaj Tak. Director Vivek Agnihotri told why did he make a film on such a sensitive issue related to Kashmir when he is not a Kashmiri. He said Kashmir was never separate from India for him. Watch this video.