scorecardresearch
 

'एक था टाइगर' और एक ही हैं सलमान

किंग मिडास की तरह सलमान खान इन दिनों जिस भी चीज़ को छू रहे हैं वो सोना बन जा रही है. 'एक था टाइगर' से सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का पंजा छाप दिया है.

Advertisement
X

किंग मिडास की तरह सलमान खान इन दिनों जिस भी चीज़ को छू रहे हैं वो सोना बन जा रही है. 'एक था टाइगर' से सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का पंजा छाप दिया है.

Advertisement

'वांटेड', 'रेडी', 'दबंग' और 'बॉडीगार्ड' के बाद 'एक था टाइगर' के साथ सलमान ने साबित कर दिया है कि बॉ़लीवुड में उनकी दहाड़ का फिलहाल कोई मुकाबला नहीं है. फिल्म की रिकॉर्डतोड़ बुकिंग से डेढ़-दो सौ करोड़ की कमाई तय लगती है.

ईमानदारी की बात ये है कि 'एक था टाइगर', 'रेडी', 'दबंग' और बॉडीगार्ड के मुकाबले बहुत बेहतर फिल्म है. इसका क्रेडिट सलमान के साथ-साथ निर्देशक कबीर खान और उनके सिनेमेटोग्राफर को भी मिलना चाहिए. तेज़ रफ्तार एक्शन और कैमरा इस फिल्म की जान है जो कहानी के झोल को संभाल ले गये हैं. इराक, इस्तांबुल, आयरलैंड और हवाना की खूबसूरती को कैमरे ने बड़े लुभावने अंदाज़ में कैद किया है.

थोड़ी बात कहानी की– अगर मामला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का हो तो प्रेम कहानी गदर मचा सकती है, ये हम 'गदर एक प्रेमकथा' और 'वीर ज़ारा' में देख चुके हैं. यहां तो ड्रामे की गुंजाइश ज्यादा थी क्योंकि हीरो हीरोइन न सिर्फ पड़ोसी मुल्कों के हैं बल्कि एक दूसरे की जासूसी करने वाली एजेंसियों रॉ और आईएसआई के लिए काम करते हैं. हीरो जेम्स बॉंन्‍ड का भी बाप है.

Advertisement

अफसोस कहानी में उतना उतार-चढ़ाव नहीं दिखा. फर्स्ट हाफ के मुकाबले सेकेंड हाफ ज्यादा दिलचस्प है. कबीर खान ने 'काबुल एक्सप्रेस' और 'न्यूयॉर्क' में बहुत उम्मीदें जगाई थीं. शायद सलमान के सुपरस्टारडम के आगे उनके पास अपना हुनर दिखाने का मौका और हिम्मत दोनों ही कम पड़ गये.

सलमान और कैटरीना की केमेस्ट्री पर्दे पर अच्छी तरह उभर कर आयी है. 'लापता...' वाले गाने में ये साफ दिखता है और जिन्होंने न्यूज़चैनलों के सौजन्य से 'माशाअल्लाह...' की मेकिंग देखी होगी उन्हें परदे के पीछे इन दोनों की केमेस्ट्री की झलक दिख सकती है, जिसका सीधा असर पर्दे पर भी नज़र आता है. 'लापता...' वाला गाना मुझे 'माशाअल्लाह...' से बेहतर लगा हालांकि 'माशाअल्लाह..' को कैटरीना के बेली डांस की वजह से फुटेज ज्यादा मिल रहा है.

कैटरीना हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लगी हैं, लेकिन कहीं-कहीं थोड़ा वज़न बढ़ा हुआ लगा. उन्होंने स्टंट करने में सलमान का वाकई कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है. 'एक था टाइगर' कहीं-कहीं जेम्स बॉंन्‍ड की फिल्मों 'कसिनो रॉयाल' और 'क्वांटम ऑफ सोलेस' की याद भी दिलाती है.

हवाना के दृश्य देखते वक्त तो न जाने क्यों 'कैसिनो रॉयाल' के वो हिस्से कौंध से गये जहां डेनियल क्रेग नौकरी से इस्तीफा भेज कर एवा के साथ मौज मना रहे होते हैं. सलमान के दीवानों के लिए शानदार ईदी है एक था टाइगर.

Advertisement
Advertisement