scorecardresearch
 

Abhay Season 3 Review: दिल में दहशत पैदा करती है Kunal Kemmu की 'अभय 3', विलेन के रोल में जचे Vijay Raaz

Abhay Season 3 Review: अभय के दोनों सीजन में कुणाल खेमू अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करते नजर आये हैं. इस बार भी उनसे बेहतर करने की उम्मीद थी, जो उन्होंने किया भी. अभय 3 देखने की सबसे बड़ी वजह कुणाल खेमू थे और ये बताते हुए खुशी हो रही है कि एक्टर ने किसी भी सीन में निराश नहीं किया.

Advertisement
X
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुणाल खेमू का बेहतरीन अभिनय
  • विजय राज ने दी कड़ी टक्कर
फिल्म:क्राइम थ्रिलर
3/5
  • कलाकार : कुणाल खेमू, आशा नेगी, निधि सिंह, विजय राज, तनुज विरवानी, दिव्या अग्रवाल
  • निर्देशक :केन घोष

Abhay Season 3 Review: लंबे समय से फैंस Zee5 की पॉपुलर सीरीज अभय का इंतजार कर रहे थे. इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. अभय का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है. अभय का नया सीजन पिछले 2 सीजन की तरह अपराध और थ्रिलर से भरपूर है. पर बात ये है कि कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) स्टारर सीरीज में दर्शकों को इस बार क्या नया देखने को मिला? तो चलिये जो लोग अभय 3 (Abhay 3) का इंतजार कर रहे थे, उन्हें बता देते हैं कि उनके लिये सीरीज में क्या खास है. 

Advertisement

नये तेवर के अभय प्रताप की हुई वापसी
स्पेशल टास्क फोर्स के बहादुर अफसर अभय प्रताप सिंह (कुणाल खेमू) इस बार नई मुश्किलों का सामना करते दिखे. न्यूज एंकर सोनम खन्ना (आशा नेगी) की मौत के बाद शक की सुईयां अभय पर घूमने लगती हैं. सोनम की हत्या के सिलसिले में खुशबू (निधि सिंह) से अभय से पूछताछ करती दिखती है, जो उसकी जूनियर है.

अभय प्रताप की मुसीबतें उस वक्त और बढ़ जाती हैं, जो जब उसे पता चलता है कि शहर में आत्मा मुक्ति के नाम पर कई लोगों की जान की बलि ली जा रही है. शहर में होने वाली ये सारी हत्याएं अनंत (विजय राज)  के इशारे पर हो रही हैं, जिसका मानना है कि अच्छे कर्म करने वालों को मुक्ति मिलनी चाहिये. मासूम लोगों की जिंदगी लेने वाले अनंत को लोग मृत्यु के नाम से भी जानते हैं. हालांकि, मृत्यु ये काम अकेला नहीं कर सकता है. इसलिये वो अपने पापी काम के लिये  अवतार (राहुल देव) और निधि (विद्या मालवडे) का सहारा लेता है. क्या हर बार की तरह अभय प्रताप सिंह दुश्मनों को उनके मकसद में कामयाब होने से रोक पायेगा या फिर वो अपनी ही मुश्किलों में उलझा रह जायेगा. ये जानने के लिये आपको पूरी सीरीज देखनी होगी. 

Advertisement

स्टार्स की एक्टिंग कैसी है?
अभय के दोनों सीजन में कुणाल खेमू अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करते नजर आये हैं. इस बार भी उनसे बेहतर करने की उम्मीद थी, जो उन्होंने किया भी है. अभय 3 देखने की सबसे बड़ी वजह कुणाल खेमू थे और ये बताते हुए खुशी हो रही है कि कुणाल खेमू ने किसी भी सीन में निराश नहीं किया. हालांकि, तीसरे सीजन में विजय राज (Vijay Raaz) अपनी एक्टिंग से कुणाल खेमू को बराबरी की टक्कर देते दिखे. निगेटिव किरदार में विजय राज को देखना अच्छा लगता है. 

वहीं सीरीज के अन्य कैरेक्टर जैसे दिव्या अग्रवाल, तनुज विरवानी, निधि सिंह और राहुल देव भी अपने किरदारों में रंगे नजर आये. केन घोष के निर्देशन में बनी सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं, जिसमें से कुछ एपिसोड आपको बोरिंग लग सकते हैं. वहीं कुछ सीन्स ऐसे भी रहे हैं, जिसमें जरुरत से ज्यादा डार्कनेस दिखती है. 

Alia Bhatt Bridal Looks: रील लाइफ में कई बार दुल्हन बन चुकी हैं Alia Bhatt, रणबीर कपूर की होने वाली हैं एक्ट्रेस

सीरीज की कमजोरी क्या है?
कुणाल खेमू और विजय स्टारर सीरीज में किसी भी ट्रैक को कमजोर कहना गलत होगा. पर हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि पूरी सीरीज में कई सीन्स ऐसे हैं, जो आपके मन को विचलित कर सकते हैं. इसलिये अगर आप क्राइम थ्रिलर सीरीज देखना पसंद नहीं करते हैं, तो सीरीज ना देखें. 

Advertisement

क्यों Sapna Choudhary सिर्फ सूट पहनकर ही स्टेज पर करती हैं परफॉर्म? ऐसी है चर्चा

क्यों देखें?
कुणाल खेमू की एक्टिंग के कायल हैं, तो सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिये. इसके अलावा जिन्होंने इसके दोनों सीजन फॉलो किये हैं. उनके लिये तो ये सोने पे सुहागा वाली बात है. हालांकि, जिन्होंने पिछले सीजन नहीं देखें वो भी आराम से सीरीज एंजॉय कर सकते हैं. बस देखने के बाद कहानी में लॉजिक मत ढूंढना. 

नोट- सीरीज को डिनर टेबल पर बैठकर बिल्कुल ना देखें. खाना गले के नीचे नहीं उतर पाएगा और हां जो लोग सीरीज देखें वो कमेंट में अपनी राय भी दे सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement