scorecardresearch
 

Bard of Blood Review: दमदार एक्शन, रोमांचक ट्व‍िस्ट से लबरेज है इमरान की वेब सीरीज

शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. फैंस को लम्बे समय से इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार था और जब ये आ गई है तो लोग इसके बारे में बात करते नहीं थक रहे.पढ़िए इस वेब सीरीज का रिव्यू.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी
फिल्म:Bard of Blood
3.5/5
  • कलाकार :
  • निर्देशक :Ribhu Dasgupta

Advertisement

शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. फैंस को लम्बे समय से इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार था और जब ये आ गई है तो लोग इसके बारे में बात करते नहीं थक रहे. लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब बार्ड ऑफ ब्लड पर बनी इस वेब सीरीज की कहानी दूसरी स्पाई थ्रिलर सीरीज या फिल्मों से ज्यादा अलग नहीं है, लेकिन बेहतर जरूर है.

इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में हैं इमरान हाशमी, सोभिता धूलिपाला, विनीत कुमार सिंह और जयदीप अहलावत. इसके अलावा कीर्ति कुल्हारी, रजित कपूर, शिशिर शर्मा, अमित बिमरोट, दानिश हुसैन संग कई अच्छे एक्टर्स सपोर्टिंग कास्ट में हैं.

क्या है कहानी?

वेब सीरीज की कहानी ये है कि भारत के कुछ सीक्रेट एजेंट्स को बलूचिस्तान में तालिबानियों ने पकड़ लिया है. ऐसे में IIW (Indian Intelligence Wing) इंडिया के चीफ (रजित कपूर) अपने पुराने और बेस्ट एजेंट को बलूचिस्तान भेजकर बाकी एजेंट्स की जान बचाना चाहते हैं. लेकिन इस पुराने एजेंट कबीर आनंद (इमरान हाशमी) का अतीत इस मिशन के आड़े आ रहा है. अब क्या कबीर मिशन पर जाएगा और अगर वो क्या तो क्या वो अपने मकसद में कामयाब हो पाएगा? इसके साथ ही क्या कबीर के रास्ते में मुश्किलों के पहाड़ हैं, जिन्हें उसे खुद पार करना है.

Advertisement

दमदार है सीरीज में एक्टर्स की परफॉरर्मेंस

सीरीज की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी ताकत है एक्टर्स की परफॉरमेंस और सीरीज की सिनेमेटोग्राफी. इसके अलावा चीजों में आप कमियां निकाल सकते हैं. इस शो में कहानी पहले ही एपिसोड से साफ हो जाती है और आपको सोचने का एक बड़ा कारण भी मिल जाता है. पहले एपिसोड से ही सीरीज आपको अपने साथ जोड़ लेती है. एक फेल हुए मिशन के गम और डर में जी रहे कबीर आनंद की जिंदगी को आप जैसे-जैसे अपने स्क्रीन पर देखते हैं वैसे-वैसे उससे और ज्यादा जुड़ते जाते हैं.

उसकी परेशानियां आपको अपनी लगती हैं और आप मिशन को किसी भी हाल में पूरा होता देखना चाहते हैं. हालांकि इस सीरीज में बहुत से ऐसे पल आते हैं जब आपको बॉलीवुड की फिल्में याद आती हैं. कुछ सीन्स और सीक्वेंस आपको थकाते हैं. वो पल सहन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कबीर शुरू से एक टीम लेकर अकेला चल रहा है. जी हां, इस टीम में हर इंसान कबीर के ऑर्डर्स फॉलो कर रहा है लेकिन अपनी जिंदगी का खुद जिम्मेदार भी हैं. कम से कम कबीर तो सभी को यही कहता है.

सीरीज में दिखाए गए किरदार बहुत स्ट्रांग हैं. भले ही वो कबीर आनंद (इमरान  हाशमी) हो, ईशा खन्ना (सोभिता धूलिपाला), वीर (विनीत कुमार सिंह) या फिर शहजाद (जयदीप अहलावत) या निहार (अमित बिमरोट). इमरान हाशमी समेत सभी एक्टर्स की परफॉरमेंस बेमिसाल है. वो चाहे इमरान, सोभिता, जयदीप और विनीत हो या ब्यूरो चीफ हो या BAF के चीफ नुशरत या फिर तालिबान के मुखिया और बंदी बने एजेंट्स. इस वेब सीरीज में बहुत सारे एक्टर्स हैं और सभी ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

The 'A' team.... kudos to the entire Netflix and red chillies crew and all the actors. Special mention to @chirucam for his breathtaking camera work. 4K never looked this good. #BardOfBlood #netflixindia #redchilliesent

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan) on

कबीर की फेल हुए मिशन की कहानी आपको थोड़ी खराब लग सकती है. कबीर आनंद की लव स्टोरी भी कुछ खास नहीं है. इस वेब सीरीज में कम डायलॉगबाजी के साथ भरपूर एक्शन है. ब्लास्ट, गोलियां चलना, मारधाड़ और खून खराबा आपको इस सीरीज में भरपूर मिलेगा. इस सीरीज में बाधित ट्विस्ट एंड टर्न्स, एजेंट्स की चलाकी और छोटी-छोटी गलतियां देखने में आपको मजा आएगा. इतना ही नहीं सीरीज एक ऐसे बड़े ट्विस्ट पर खत्म होती है, जहां से इसके आगे जाने के काफी आसार हैं. तो फैंस इस उम्मीद भी रह सकते हैं कि शायद बार्ड ऑफ ब्लड 2 भी कभी नेटफ्लिक्स पर आए.

Advertisement
Advertisement