ताजा खबर के बाद यू-ट्यूबर भुवन बाम एक बार फिर ओटीटी पर लौटें हैं. और इस बार वो किसी कॉमिक या थ्रिलर नहीं बल्कि एक रोमांटिक सीरीज के साथ आए हैं. जिसका नाम है रफ्ता-रफ्ता. रफ्ता-रफ्ता अपनी कहानी की तरह ही एक छोटी-सी सीरीज है जिसमें एक नया-नवेला शादी शुदा जोड़ा शादी के बाद भी खुश नहीं रहता. ये एक पति-पत्नी की तरह नहीं बल्कि Roommates की तरह रहते हैं, जो हमेशा अपने सारे खर्चे बांटते रहते हैं. तो क्या देखने लायक है, रफ्ता-रफ्ता या नहीं, आइए जानते हैं.
भुवन बाम का बदला अंदाज
रफ्ता-रफ्ता एक छोटी सी सीरीज है जिसमें भुवन बाम और सृष्टि रिंदानी पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं. दोनों की तो "Kind Of" लव मैरिज होती है. लेकिन इस लव मैरिज में लव का कोई नामो-निशान नहीं दिखाई देता है. आप सोच रहे होंगे कि भुवन बाम एक फिर अपने पहले जैसे अंदाज, फुल स्वैग और अपनी वैसी ही मजाकिया भाषा के साथ यहां नजर आएंगे, लेकिन बता दें कि यहां ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.
हालांकि स्टोरी की बात करें तो रफ्ता-रफ्ता की स्टोरी एकदम ही सादी और छोटी सी है. अगर आप सोचें कि आपको इसमे कोई नया एंगल देखने को मिलेगा, तो जान लीजिए कि रफ्ता-रफ्ता भी उन्हीं लव स्टोरी में से एक है, जिसमें पहले तो कपल को एक साथ मजा नहीं आता है. लेकिन आखिर में वो दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं. वैसे यहां एक ट्विस्ट भी है, जो कहानी को कुछ हद तक दिलचस्प बनाता है. भुवन यानि कि करण और सृष्टि रिंदानी उर्फ निथ्या शादी से पहले एक-दूसरे को डेट कर रहे होते हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्या होता है कि वो दोनो शादी के बाद अंजान बन जाते हैं.
कमजोर है कहानी
पूरी सीरीज में हंसी का माध्यम दोनों के बीच हो रही छोटी-मोटी नोक-झोंक होती है. हालांकि दोनों कई बार एक-दूसरे के साथ खड़े हुए भी नजर आते हैं. 6 एपिसोड कि इस सीरीज में भुवन के 6 अलग-अलग रूप दिखाई देते हैं, लेकिन पति वाले रोल में वे कतई खरे नहीं उतरते हैं. कहीं भुवन बच्चे संभालते रहते हैं. तो कहीं अपने ड्राइविंग के चक्कर में जेल जाते-जाते बच जाते हैं. सीरीज में शादी के पहले वाले भी भुवन दिखाई देते हैं, जो ऑफिस में आई नई लड़की निथ्या को चेकआउट करते नजर आते हैं.
भुवन बाम की बात करें तो ये उनकी तीसरी सिरीज है. इससे पहले वो ताजा खबर और ढिंढोरा में नजर आ चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा है कि वे जल्द ही बड़े पर्दे पर भी एंट्री करेंगे. पर वे अभी इसके लिए तैयार नहीं है, अभी बड़े पर्दे पर आने के लिए उन्हें और मेहनत करनी है.