scorecardresearch
 

Chor Nikal Ke Bhaga Review: ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी है यामी गौतम की 'चोर निकल के भागा', शरद केलकर देंगे सरप्राइज

यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म 'चोर निकल के भागा' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. दो लव बर्ड्स की ये कहानी, जो लगती हैं उससे बिल्कुल अलग है. इस फिल्म में शरद केलकर भी खास रोल निभा रहे हैं. कैसी है ये फिल्म और क्यों आपको इसे देखना चाहिए, जानें हमारे रिव्यू में.

Advertisement
X
फिल्म चोर निकल के भागा में यामी गौतम और सनी कौशल
फिल्म चोर निकल के भागा में यामी गौतम और सनी कौशल
फिल्म: चोर निकल के भागा
3.5/5
  • कलाकार : यामी गौतम, सनी कौशल, शरद केलकर
  • निर्देशक : अजय सिंह

जब भी एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम आता है, तो देखने वाले के मन में पहला ख्याल होता है, 'यार अच्छी कहानी और रोमांच इसमें होना चाहिए.' नेटफ्लिक्स पर आई नई फिल्म 'चोर निकल के भागा' आपकी इस उम्मीद पर काफी हद तक खरी उतरती है. दर्शकों की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर अजय सिंह ने अपनी इस नई फिल्म को बनाया है. यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर इस फिल्म को सही एंटरटेनमेंट के तड़के के साथ पेश करने की बखूबी कोशिश की गई है. आइए देखें कि वो कामयाब हुए या नहीं.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

'चोर निकल के भागा' की कहानी अंकित (सनी कौशल) और नेहा (यामी गौतम) के बारे में है. दोनों आज के जमाने के कपल की तरह हैं, जो छोटी-मोटी खुशियों के साथ अपना आशियाना बसाना चाहते हैं. फिल्म ये फिल्म इतनी-सी नहीं है. जो नजरों के सामने नजर आ रहा है, बस उतनी कहानी नहीं है. दोनों के प्यार के पीछे और भी बहुत-सी बातें हैं, जो दोनों एक दूसरे के बारे में नहीं जानते. दोनों के अपने इरादे हैं. दूसरी तरफ रॉ डेप्युटी शेख (शरद केलकर) पर एक गुत्थी को सुलझाने का जिम्मा है, जिसपर वो अपने अंदाज में काम कर रहे हैं. शुरुआत से अंत तक इस फिल्म में हर एक मोड़ दर्शकों के लिए सरप्राइज वाला है. फिल्म को देखते हुए जो आप सोचेंगे, वो नहीं होगा और यही वो वजह है जो फिल्म को दिलचस्प के साथ अलग भी बनाती है.

Advertisement

यामी-सनी ने किया कमाल

परफॉरमेंस की बात करें तो, यामी गौतम अपने किरदार में जान फूंकने में हर बार की तरह कामयाब रही हैं. हीरो सनी कौशल का अलग अंदाज आपका दिल जीत लेगा. सनी फिल्म इंडस्ट्री के अंडररेटेड एक्टर हैं. यामी अपने बबली अंदाज के साथ-साथ इंटेंस सीन्स में चमकीं, तो वहीं सनी का एक्टिंग टैलेंट देखते हुए बनता है. अगर बात शरद केलकर की जाए तो इस फिल्म को वो एक सरप्राइज पैकेज की तरह हैं. शरद अभी तक कई फिल्में कर चुके हैं और सभी में उन्होंने साबित किया है कि कोई रोल ऐसा नहीं जिसमें वो कमाल ना कर सकें. शरद को इस फिल्म में देखना अपने आप मे अलग एक्सपीरियंस की तरह है. फिल्म की बाकी सपोर्टिंग कास्ट ने भी अपना काम अच्छे ढंग से किया है.

अजय सिंह ने अपने डायरेक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी है. कहानी को मॉडर्न टच देने के साथ ऑडियंस से रिलेट करने वाले एंगल को रखते हुए राइटर अमर कौशिक और शीराज अहमद ने भी अच्छा काम किया. हालांकि कहीं-कहीं फिल्म ढीली पड़ती भी दिखती हैं, ऐसे में आपके मन में आता है की इसको थोड़ा और क्रिप्स बनाया जा सकता था. छोटी-मोटी चीजों को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो 'चोर निकल के भागा' काफी बढ़िया फिल्म है. इसके गाने और डायलॉग्स भी सही हैं. रोमांस, एक्शन, थ्रिलर के कॉम्बिनेशन वाली इस फिल्म को आप वीकेंड पर देख सकते हैं. इसे एक चांस देकर तो देखिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement