‘बलमा’ गर्ल क्लौडिया सिस्ले बॉलीवुड के साथ जुड़ने के बाद से भारतीय त्योहारों के रंगों में भी बखूबी रंग गई हैं. चाहे दीवाली हो, गणपति पूजा या फिर होली. इस जर्मन बाला को इन्हें मनाने में खूब मजा आता है. होली का त्योहार अब दस्तक देने लगा है तो क्लौडिया पर भी रंग की खुमारी चढ़ने लगी है. वे अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए तैयार हैं.
इस बारे में वे कहती हैं, ‘मैं तो अब भारत की हो गई हूं, मुझे यहां के त्योहार बहुत अच्छे लगते हैं. होली भी मैं अपने दोस्तों के साथ खेलती हूं अबीर-गुलाल लगाती हूं और मिठाई खाती हूं और खिलाती हूं. वैसे भी इस बार तो मैं बहुत खुश हूं, क्योकि मुझे मेरे चाहने वालों ने बहुत प्यार दिया और मेरे गीत 'बलमा' को हिट कराया है तो पूरे उत्साह के साथ होली खेलूंगी.’
अपने प्रशंसकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, ‘अपने दोस्तों और घरवालों के साथ रंग-बिरंगी होली खेलें, लेकिन हर्बल रंगों से ही, जिससे किसी को कोई भी नुकसान न पंहुचे.’ बहुत बढ़िया क्लौडिया.